रोहनिया क्षेत्र के दरेखू का ऑक्सीजन प्लांट बुधवार से चालू हो जाएगा। मंगलवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल की मौजूदगी में प्लांट की सफल टेस्टिंग हुई। प्रशासन ने अन्नपूर्णा गैसेज कम्पनी को दो मई तक संचालन शुरू करने का निर्देश दिया था लेकिन काम में देर की वजह से अब पांच मई को प्लांट चालू होगा।
दरेखू ऑक्सीजन प्लांट को दो चरणों में चालू होगा। पहले चरण में 400 सिलेंडर की क्षमता का रिफिलिंग प्लांट चलेगा। इसके तहत बाहर से टैंकर से आया लिक्विड ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर में मुहैय्या कराया जाएगा। दूसरे चरण में प्लांट के पूरी तरह निर्मित होने के बाद हवा से ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि इस प्लांट के शुरू हो जाने से कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन सुगमता से सुलभ होगी। उनके साथ विधायक सौरभ श्रीवास्तव और सुरेंद्र नारायण सिंह, उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह भी थे। ऑक्सीजन प्लांट के नोडल व उद्योग उपायुक्त वीरेंद्र कुमार हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know