बीएचयू स्थित सुपरस्पेशियलिटी भवन में बने कोविड अस्पताल में मरीजों के इलाज के बाबत तीमारदारों की शिकायतों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कोविड कंट्रोल रूम, पत्र, समाचार पत्र, ऑडियो और वीडियो के जरिए आयी शिकायतों का विवरण बनाकर स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा है।
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना से मृत्युदर पिछले दिनों में काफी बढ़ी है। इसमें प्रतिदिन की रिपोर्ट में बीएचयू अस्पताल से मरीजों के मौत की संख्या अधिक रहती है। इसके साथ ही बीएचयू में व्यवस्था होने के बावजूद इलाज में लापरवाही की शिकायत प्रतिदिन प्रशासन के पास विभिन्न माध्यम से पहुंचती है। जबकि बीएचयू प्रशासन व डॉक्टरों के साथ बैठक कर उन्हें हर सम्भव मदद करने में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।
बावजूद बीएचयू को लेकर आ रही शिकायतों से जिला प्रशासन की छवि धूमिल होती जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा यह शिकायत आती है कि इलाज के लिए सीनियर डॉक्टर नहीं जाते हैं। इससे बीएचयू अस्पताल व विवि प्रशासन के लोगों से कई बार अवगत कराया गया। बावजूद शिकायतों में कोई कमी नहीं आते देख इसे मंत्रालय से अवगत कराने का निर्णय लिया गया। डीएम ने शासन को भी यहां की व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know