सशस्त्र बलों के जवानों की कड़ी सुरक्षा तथा  सीसीटीवी की निगरानी में मत पेटियां
गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बेडकरनगर 1 मई 2021। बीते गुरुवार को पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा में मतगणना स्थलों के स्ट्रांग रूम में डबल लॉक में सुरक्षित कर दिया गया है। साथ ही सशस्त्र सुरक्षा बलों के साथ सीसीटीवी से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जा रही है। मतगणना दो मई को होगी।
जिले में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव का मतदान संपन्न करा देने के बाद जिला प्रशासन मतगणना भी शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की कवायद कर रहा है। इसी के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को महफूज किया गया है और कड़ी सुरक्षा की जा रही है। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जा रही है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं निकाय डा. महेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि तीन शिफ्ट में सुरक्षा हो रही है और इस पर सक्षम बड़े अधिकारी निरंतर निगाह रखे हुए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने