मिर्जापुर। कोरोना कर्फ्यू में बुधवार को शहर से लेकर गांव तक दुकानों के शटर गिरे रहे। छिटपुट छोड़कर शेष स्थानों की सड़को पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। नगर के वासलीगंज, घंटाघर, सिविल लाइन, शुक्लहा, संगमोहाल, रमईपट्टी, फतहां, तेलियागंज, मुकेरीबाजार, बसनई बाजार, त्रिमुहानी, इमामबाड़ा समेत अन्य बाजारों में मेडिकल स्टोर, दूध, फल को छोड़कर अन्य दुकाने बंद रहे।
सड़क पर कुछ स्थानों पर लोगों की चहल कदमी जरूर दिखी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से खाली होने के बाद अधिकारी भी अब कड़ाई के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन करान में लग गए। बुधवार को एसपी सिटी व उपजिलाधिकारी सदर सड़को पर उतर कर बेवजह घूम रहे लोगों की छानबीन में लगे रहे। इस दौरान दो पहिया, चार पहिया वाहन सवारों को रोककर पूछताछ की जा रही थी। जिगना, विजयपुर में कुछ स्थानों को छोड़कर गैपुरा, बिहसड़ा, नरोइया, हरगढ़, खैरा आदि इलाको में दुकाने पूरी तरह से बंद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने