*सेवा संकल्प के कोरोना संक्रमण काल के दौरान भाजपा कार्यकर्ता कर रहे है सेवा के कार्य*
*स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी मरीजों एवं परिजनों को निशुल्क चाय ,काढ़ा वितरण व्यवस्था*
कुक्षी - पं दीनदयाल उपाध्याय समिति कुक्षी द्वारा सेवा ही संकल्प के माध्यम को लेकर भारतीय जनता पार्टी कुक्षी द्वारा इस विपरीत परिस्थिति में सिविल अस्पताल कुक्षी में सेवा स्वरूप कार्य किया जा रहा है ।
पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े ने कुक्षी के सिविल अस्पताल पहुचकर वहां निःशुल्क कड़ा ओर चाय की कैंटीन का शुभारंभ किया
इस केटिंग मे निशुल्क काडा एवं चाय की व्यवस्था की गई जिसमें कोविड के मरीज ओर उनके परिवार को निशुल्क काड़ा ओर चाय दिया जाएगा ।
*नगर परिषद अध्यक्ष मुक़ामसिह किराड़े के निरीक्षण में सिविल अस्पताल कुक्षी में परिषद द्वारा सेनेटाइज का छिड़काव किया गया*
आज प्रातः पूर्व विधायक मुक़ामसिह किराड़े ने सिविल अस्पताल पहुंचकर नगर परिषद की ओर से पूरे अस्पताल में सेनेटाइज का छिड़काव करवाया ।
*नगर कुक्षी के दान दाताओं द्वारा इंजेक्शन फ्री में बाटे गए*
सिविल अस्पताल कुक्षी में नगर के दान दाताओं द्वारा इंजेक्शन फ्री में दिए गए इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मुक़ामसिह किराड़े द्वारा सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स को इंजेक्शन सीपी गए
इस अवसर पर परिषद उपाध्यक्ष लोकेश पाटीदार , भजप मण्डल अध्यक्ष लोकेश चौहान , वरिष्ठ भाजपा नेता अजय दासोंधी , पु.मण्डल अध्यक्ष पूनम कसेरा सहित पार्टी के अनेक कर्मठ कांर्यकर्ता उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know