NCR News:नोएडा-ग्रेटर नोएडा में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी 1446 नए संक्रमित मरीज मिले। लखनऊ के बाद सबसे अधिक मरीज गौतमबुद्ध नगर में ही मिले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है। अब तक 250 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि 1712 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। लंबे समय बाद ऐसा हुआ है, जब नए संक्रमित मरीज मिलने से ज्यादा डिस्चार्ज होने वाले लोगों का आंकड़ा रहा है। वहीं, लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग करना अब स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल हो गया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की लगातार कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिन 13 लोगों की मौत हुई है। उन्हें ब्लड प्रेशर, किडनी, शुगर समेत अन्य बीमारियां थीं। इनको बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सफल नहीं हो सके। ये मौतें शारदा अस्पताल में हुई हैं। सबसे अधिक बिसरख ब्लॉक से संक्रमण से मरीज मिल रहे हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 45,792 हो गया है। इनमें से 37,560 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, जिले में 7982 सक्रिय मरीज हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने