औरैया // फरवरी माह के शुरुआत में जिले में एक्टिव केसों की संख्या शून्य जा पहुंची थी जिले में लगातार 15 दिनों तक कोई संक्रमित नहीं मिला यही स्थिति जनवरी में रही। जनवरी माह में संक्रमितों की संख्या तेजी से घटी इसके बाद संक्रमितों की संख्या घटने पर कोरोना के प्रति लोगोें ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया आज स्थिति यह है कि बाजार हो या अन्य कोई बड़ा कार्यक्रम सभी स्थानों पर न तो सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है और न ही मास्क लगाए लोग नजर आ रहे हैं यही नहीं बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों व दुकानदार भी ग्राहकों को सैनिटाइज नहीं करा रहे हैं। लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने के लिए दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, तो वहीं सैंपलिंग अभियान भी चलाया जा रहा है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में पिछले पांच दिनों में तीन संक्रमित मरीज मिले हैं इसलिए जागरुकता जरूरी है उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिशिर पुरी ने बताया कि जिले में महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश से आने वालों पर निगरानी रखी जा रही है यहाँ से आने वाले लोग 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में रहें लक्षण मिलने पर पास के स्वास्थ्य केंद्र पर सैंपल देकर जांच कराएं दिल्ली से आने वाली बसों को अच्छी तरह से धुलाने के साथ ही सैनिटाइज कराया जाता है वहीं, इस रूट पर चलने वाली बसों में सवारियों को भी सैनिटाइज कराया जा रहा है संक्रमण को लेकर चालकों परिचालकों के लिए कार्यशाला कर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know