*तीन व्यक्तियों में हुई कोरोना की पुष्टि*
श्रावस्ती। तराई में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार आई रिपोर्ट में तीन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या जिले में बढ़ कर 1370 पहुंच गई है। जबकि एक व्यक्ति स्वस्थ हुआ। मौजूदा समय 22 कोरोना के एक्टिव मामले हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को आई रिपोर्ट में हरिहरपुररानी विकास क्षेत्र के भयापुरवा निवासी एक व्यक्ति, जमुनहा के दुर्गापुरवा निवासी एक व गिलौला के कटहा निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। सभी को होम क्वारंटीन किया गया है। वहीं भिनगा के नई बाजार निवासी एक व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ भी हुआ।
श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know