उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने का शिक्षकों ने लिया संकल्प।
न्याय पंचायत टेण्ड़वा सिस्टिपुर की, संकुल स्तरीय, संयुक्त शिक्षक बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय टेण्ड़वा सिस्टिपुर में किया गया । जिसमें न्याय पंचायत के प्रभारी प्रधानाध्यापक/ प्रधानाध्यापक /सहायक अध्यापक/ तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय टेण्ड़वा सिस्टिपुर के समस्त अध्यापक एवं समस्त शिक्षक संकुल उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ वरिष्ठ संकुल एवं प्रधानाध्यापक श्री सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया,बैठक की अध्यक्षता ए आर पी श्री हलीम सर् ने की तत्पश्चात ए आर पी डॉक्टर श्री सगीर अहमद जी वर्तमान में विद्यालय में संचालित मिशन प्रेरणा के लक्षणों की सम प्राप्ति हेतु मुख्य बिंदुओं को विस्तृत रूप से सभी शिक्षकों के साथ चर्चा किया तत्पश्चात ए आर पी श्री हीरेंद्र रमन जी ने , छात्रों के अधिगम स्तर को उच्च करने पर प्रकाश डाला गया। तथा प्रश्नों के द्वारा शिक्षक समस्याओं का निराकरण कराया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन, आयोजन स्थल मैं उपस्थित प्रधानाध्यापक श्री सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा बैठक का समापन किया गया।
ब्लाक तेजवापुर से पवन कुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know