*प्रेस नोट*
आदर्श थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
55 ग्राम नाजायज स्मैक कीमती करीब 55,00000/ रूपए के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार.....
दिनांक 18.01.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा जनपद बहराइच के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 श्री हरिश सिंह ,कांस्टेबल प्रतीक कुमार वर्मा, कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार गुप्ता व हमराही एसएसबी इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला, एएसआई मदन सिंह , हेड कांस्टेबल संसार सिंह, कांस्टेबल राजकमल निषाद, कांस्टेबल पवन कुमार यादव के साथ देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम घसियारन मोहल्ला भारत नेपाल सीमा से लगभग 100 मीटर के पास से अभियुक्त निजाम उर्फ मोहम्मद अहमद पुत्र गोब्रे निवासी अंसारी मोहल्ला इमामगंज बड़ी मस्जिद के पास बसंतापुर मौजा थाना खैरी घाट जनपद बहराइच को 55 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ समय करीब 23.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0014/2021 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त निजाम उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*बरामदगी*
55 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कीमती करीब 55,00000/रुपए
*नाम पता अभियुक्त*
निजाम उर्फ मोहम्मद अहमद पुत्र गोब्रे निवासी अंसारी मोहल्ला इमामगंज बड़ी मस्जिद के पास बसंतापुर मौजा थाना खैरी घाट जनपद बहराइच
*गिरफ्तारी टीम का विवरण*-
उ0नि0 श्री हरिश सिंह
कां0 वीरेंद्र कुमार गुप्ता
कां0 प्रतीक कुमार वर्मा
एसएसबी इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला
एएसआई मदन सिंह
हेड कांस्टेबल संसार सिंह कांस्टेबल राजकमल निषाद कांस्टेबल पवन कुमार यादव
बहराइच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know