आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेकेदारों ने मिलीभगत कर तीन करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का गुपचुप तरीके से निकाले गए टेंडर को निरस्त कर जांच किए जाने की मांग को लेकर उतरौला विकास मंच के अध्यक्ष आदिल हुसैन ने जिला अधिकारी श्रुति को शिकायती पत्र सौंपा।
आरोप है कि जिस समाचार पत्र में उक्त निविदा प्रकाशित कराए गई उनकी प्रसार संख्या बहुत कम है।
टेंडर की तिथियों में भी हाथ से कटिंग कर व्यापक हेरफेर की गई है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी व अंबेडकर चौराहे का सुंदरीकरण, मुख्य बाजार की प्रमुख सड़कों का पुनरुद्धार समेत विभिन्न वार्डों में निर्माण के कुल 18 कार्य है। इनमें से अधिकतर ऐसे कार्यों की निविदा करा दी गई जिसका निर्माण कार्य हुए अभी तीन वर्ष भी पूरा नहीं हुआ। ठेकेदारों से सांठ-गांठ कर गुपचुप तरीके से निविदा निकाली गई। निविदा की किसी को जानकारी न होने के कारण केवल दो ठेकेदारों ने गोपनीय तरीके से टेंडर का आवेदन भरा है। नगर पालिका के सूचना पट पर इस टेंडर को आज तक प्रदर्शित नहीं किया गया। जबकि निविदा डालने की समय सीमा पूर्व में14 दिसंबर को पूरी हो चुकी है। आवंटन में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए पुरानी निविदा निरस्त कर पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने के साथ ही कहा कि गांधी पार्क के सुंदरीकरण की मांग नगरपालिका उच्च अधिकारियों से लगातार की जा रही है गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व अनकरीब होने के बावजूद भी अधिकारी पार्क का अनदेखा कर रहे हैं। शीघ्र पार्क का सुंदरीकरण के साथ नगर की विभिन्न मार्गो का निर्माण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा का सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know