उतरौला (बलरामपुर) जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में मोहम्मद युसूफ उस्मानी इंटर कालेज ‌प्रांगण में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित की गई। समाधान दिवस पर कुल 92 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से राजस्व विभाग से संबंधित 9 मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।शेष मामलों के निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण उपरांत निस्तारित करने का निर्देश मातहतों को दिया गया।
          लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला पर सीवीसी मशीन की स्थापना सहित एक एमडी डाक्टर की तैनाती की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया है।दिए गए पत्र में कहा कि जिले की सबसे पुरानी व बड़ी आबादी वाले क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीबीसी मशीन की स्थापना और एक एमडी चिकित्सक की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण तमाम गरीब व असहाय परिवार निवास करते हैं सीवीसी मशीन की सुविधा न होने पर उन्हें जांच के लिए बाहर जाना पड़ता है जहां आर्थिक मजबूरी के चलते जांच नहीं करा पाते हैं। उन्होंने अस्पताल में और कमरे की निर्माण की भी मांग की है। थाना सादुल्लाहनगर के ग्राम महुवा पटखौली/पिपरा ग्रिन्ट निवासी राम चन्दर वर्मा ने अपने भूमि गाटा संख्या 575व886 से अवैध कब्जा खाली कराये जाने की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि न्यायालय में बंटवारा दायर किया था जिसमें न्यायालय के द्वारा 1/2का निस्तारण हो चुका है फिर भी विपक्षी गण अपनी सरकशी के बल पर अभी तक उक्त भूमि से कब्जा नहीं हटा रहे हैं। समाधान दिवस पर कुल 92 मामले आये जिनमें से 9 मामले का निस्तारण त्वरित किया गया शेष मामलों के निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण उपरांत निस्तारित करने का निर्देश मातहतों को दिया गया है।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र, तहसीलदार रोहित मौर्य,,सीओ राधा रमन सिंह, बीडीओ उतरौला द्विव्या त्रिपाठी समेत जिले के अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने