मंगलवार को अधिवक्ता संघ उतरौला की वार्षिक बैठक अध्यक्ष मोहम्मद उमरान उर्फ लकी खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया तथा आगामी चुनाव की घोषणा की गई।
रमेश चतुर्वेदी को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया आगामी अधिवक्ता संघ चुनाव का कार्यक्रम 21 जनवरी से तीस जनवरी संपन्न होगा। वोटर लिस्ट का प्रकाशन तेइस जनवरी व पचीस जनवरी को नाम निर्देशन की पत्री एवं 27 जनवरी को नामांकन पत्रो का दाखिला एवं जांच होगा 28 जनवरी को दोपहर दो बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की वापसी व जांच किया जाएगा। तीस जनवरी को सुबह नौ बजे से सायं तीन बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा। उसी दिवस को मतगणना भी होगी।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल गुप्ता, मोहम्मद मुस्लिम खान, मिसदाकुल हसन, रामचंद्र जयसवाल, रवि मिश्रा, आलोक गुप्ता,अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know