ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
(बहराइच) खातों पर रोक लगने के चलते भुगतान की जुगाड़ में लगे पंचायत व मंत्री माधव रेती में एक सफाई कर्मी के यहां लगा सैकड़ों पंचायत मंत्रियों व प्रधानों का जमावड़ा
भुगतान के जुगाड़ में लगे प्रधान
बहराइच। पंचायतों में भुगतान के लिए 25 दिसंबर से रोक लगने के चलते भारी संख्या में प्रधान व पंचायत मंत्री भुगतान के लिए जुट गए हैं । येन केन प्रकारेण वह हथकंडे अपनाकर एक ही दिन में बचे पैसों का भुगतान कराने के जुगाड़ में लग गए हैं ।शहर से सटे माधव रेती के पटेल नगर में एक सफाई कर्मी के यहां सैकड़ों पंचायत मंत्री और सैकड़ों प्रधानों का जमावड़ा हुआ है जो किसी तरह भुगतान के चक्कर में लगे हुए हैं । भारी संख्या में चार पहिया गाड़ियां देख कर लोग आश्चर्यचकित होकर रह गए । चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया बाद में लोगों को पता चला कि 25 दिसंबर को पंचायतों का भुगतान बंद हो जाएगा इसलिए भुगतान कराने के चक्कर में प्रधान लगे हुए हैं। गौरतलब हो कि पंचायती राज निदेशक द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है कि पंचायतों में भुगतान पर 25 दिसंबर से रोक लगा दिया जाएगा। जिसके बाद एक ही दिन में भुगतान के लिए जुगाड़ में प्रधान और पंचायत मंत्री अब लग गए हैं।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know