अंबेडकर नगर जिले के आज दिनांक 24 /12/2020 को बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुकुल बाजार बाईपास पर पुलिस व बदमाश की हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। हालांकि उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस के द्वारा सर्च अभियान जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक काफी लंबे समय से ट्रक लूट कांड में वांछित अभियुक्त नकुल यादव व दिलबहार की गिरफ्तारी के प्रयास में बसखारी पुलिस का सर्च अभियान जारी था। इसी बीच टांडा की तरफ से एक डिस्कवर से दो युवकों के आने की खबर बसखारी पुलिस व एसओजी की टीम को लगी।
जिसका पीछा करते हुए संयुक्त टीमों ने शुकुल बाजार बाईपास के करीब पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया। जिस पर बाइक पर सवार एक युवक ने तमंचे से फायर झोंक दिया ।पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा दिलबहार फरार हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पकड़े गए बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।इसकी पहचान 11 महीने पहले हुए ट्रक लूट कांड में वांछित अभियुक्त नकुल यादव के रूप में पुलिस के द्वारा बताई जा रही है। इस पर 75 हजार का इनाम घोषित था। उसके पास से एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद किया गया है। टीम में थाना अध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडे, एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह पाल,चौकी इंचार्ज लहटोरवा राजेन्द्र शर्मा,सूरज पांडे, अजीत सिंह ,आशीष गुर्जर, रामबली यादव, कमलेश यादव जितेंद्र सिंह, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने