27 अक्टूबर 2020 लखनऊ
उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद् के निदेशक श्री जे0पी0 सिंह ने बताया कि लाकडाउन के दौरान प्रदेश में फल-सब्जी एवं खाद्य आपूर्ति व्यवस्था को नियमित बनाया गया। खाद्य आपूर्ति व्यवस्था के सुचारू रहने से आम जनता को काफी राहत मिली। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 220 मण्डी समितियां, 96 उप-मण्डी स्थलों, रिन, ए0एम0एच0 हाटपैठ तथा अन्य व्यवस्थाओं के माध्यम से खाद्य आपूर्ति श्रृंखला को नियमित रखा गया। इसके साथ ही रिहायशी इलाकों में डोर-स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी।
श्री सिंह ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार मण्डी परिषद द्वारा फल-सब्जी एवं खाद्य आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ किया गया, जिसके फलस्वरूप कोविड-19 के लाकडाउन की अवधि में किसानों को कोई भी कठिनाई नहीं होने दी गयी। मण्डी परिषद्ों में नियमित रूप से बड़ी संख्या में किसानों एवं व्यापारियों ने अपने उत्पादों को लाकर बिक्री की, वहीं दूसरी ओर आम-जनमानस ने भी इसका लाभ उठाया।
निदेशक मण्डी ने बताया कि मण्डी समितियों एवं स्थलों में किसानों और व्यापारियों को कोरोना संक्रमण के बचाव के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। स्थलों पर मास्क और सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग की प्रभावी व्यवस्था की गयी।
श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश की मण्डी समितियों में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन, प्रोटोकाल तथा लाकडाउन का उल्लंघन करने पर 808 व्यापारी फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 250 व्यापारियों के लाइसेन्स निरस्त किये गये तथा 109 व्यापारियों पर एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों से 50 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया।
निदेशक मण्डी परिषद् ने बताया कि कोरोना काल में मण्डी समितियों में निरन्तर कृषि व्यापारिक गतिविधियों के संचालन के फलस्वरूप ही मण्डी समितियों में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से पल्लेदार, कामगारों/श्रमिकों को रोजगार के अवसर सुलभ हुए। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए उचित मूल्य पर फल-सब्जी बराबर उपलब्ध रही। किसानों को चुनौतीपूर्ण काल में भी उनकी उपज के लिए उचित दाम मिला।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने