उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला व विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग में स्कूल चलो अभियान के तहत सोमवार को सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बच्चों एक जागरुकता रैली निकाली। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने बदलपुर में स्थित बी आर सी के प्रांगण से स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल कर रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान शिक्षकों और बच्चों ने अभिभावकों के बच्चों को परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। परिषदीय स्कूलों में छह से 14 वर्ष के बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन कराने को लेकर परिषदीय विद्यालयों के बच्चो के हाथों ने नारे लिखे कि‘आधी रोटी खायेंगे, पढ़ने जरूर जायेगे। ‘नारी को भी पढ़ना है, देश को आगे बढ़ाना है। आदि नारे लगा रहे थे। रैली को अपने स्कूल से निकाल कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए वापस स्कूल में पहुंचकर संपन्न हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने कहा, कि शिक्षा हमें योग्य नागरिक बनाती है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि अपने बच्चों को खासकर लड़कियों को स्कूल जरूर पढ़ने के लिए भेजें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है, कि हर लड़का लड़की स्कूल पढ़ने जरूर जाय। इसी लिए सरकार कक्षा आठ तक की मुफ्त शिक्षा के साथ उनको मिड डे मील, नि:शुल्क पुस्तकें, बैग, ड्रेस, जूता मौजा आदि की सुविधाएं मुहैया करा रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कि वह बच्चों को पढ़ने जरूर भेजें। प्राथमिक शिक्षा देने के बाद उनको उच्च शिक्षा भी दें। इस अवसर पर प्रधाना ध्यापक शहनाज बेगम, नीलू पांडेय,रेहाना खातून,अनीता मिश्रा, कहकशा,ममता वर्मा, आरती देवी, मोहम्मद अय्यूब, असद फातिमा, अमर नाथ मौर्य,खेसाल सिद्दीकी सहित सभी शिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली।

           हिन्दी संवाद न्यूज़ से
         असगर अली की रिपोर्ट
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने