जौनपुर। अल्ट्रासाउंड की पीएचसी और सीएचसी में मौजूद नहीं है सुविधा,मरीज परेशान

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दोनों अस्पताल में कोई सुविधा मौजूद नहीं है। जिसका प्रतिफल रहा है कि पीड़ित महिलाओं को जिला मुख्यालय या तो प्राइवेट अस्पतालों में चक्कर लगाना पड़ता है।

कहने को तो सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया है। जिसके तहत् सरकारी अस्पतालों में प्रत्येक माह की 1,9,16,24 तारीख चार दिन पी एम एस ए दिवस मनाया जाता है। जिसमे महिलाओं को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके बावजूद भी इन अस्पतालों पर अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है। जिससे सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं का धज्जियां उड़ाई जा रही है। अल्ट्रासाउंड के आभाव में पीएमएसएमए का बैनर लगाकर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। भले ही सीएचसी सतहरिया व पीएचसी मुंगरा में सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं के इलाज व उनके प्रसव कराने के लिए प्रसव कक्ष बनाया गया है।किन्तु सुविधा नहीं है। यहां पर प्रतिदिन महिला मरीजों की भारी भीड़ रहती है। सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती है और इन केन्द्रों पर अल्ट्रासाउंड मशीन न होने से गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता है। जिससे उन्हें अनेक परेशानी उठानी पड़ती है। चिकित्सक गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर देते हैं। वहीं तमाम महिलाओं को प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अधिक रकम खर्च करनी पड़ती हैं। महिलाओं में राज कुमारी पटेल,विमला देवी बिंद,चांदनी,भाग्यलक्ष्मी,कविता यादव,सुनीता पटेल,रागिनी प्रजापति,कमला देवी,अंजनी यादव ने बताया कि सीएचसी व पीएचसी में सुविधा न होने के कारण उन्हें बाहर के पैथालॉजी पर जाकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है। एडवोकेट मंजीत कौर,शिक्षिका सुमन जायसवाल,समाजसेविका आरती पाण्डेय ने जिला प्रशासन से इस संवेदनशील समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डाँ राजेश कुमार ने बताया कि सीएचसी व पीएचसी में अल्ट्रासाउंड की समस्या को लेकर जिले के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने