महाराजगंज सीमा सटे नेपाल के रुपन्देही जिले के सिद्धार्थनगर नगरपालिका से सशस्त्र पुलिस ने तीन भारतीयों को दस लाख रुपए भारतीय करेंसी के साथ पकड़ा है । तीनों को जिला पुलिस कार्यालय भैरहवां को सौंप दिया गया है ।

सिद्धार्थनगर नगर पालिका डांडा पुल के सशस्त्र पुलिस सह प्रवक्ता डीएसपी शैलेन्द्र थापा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में महाराजगंज जिले के सोनौली ग्राम पंचायत के राजू कौशल, गोरखपुर जिले के हुमांयूपुर दक्षिण के अभिनव जायसवाल और आस्तिक त्रिपाठी शामिल हैं । पुलिस के अनुसार विशेष सूचना के आधार पर बेलहिया से भैरहवा की ओर जा रही दो वैन की जांच के दौरान यह बरामदगी हुई । ये दोनों वैन भैरहवां के दो अलग-अलग कैसीनो के हैं । भैरहवा के कैसीनो प्रबंधक द्वारा बेलहिया से भैरहवा तक कैसीनो जाने वालों को फ्री सर्विस मुहैया कराया जाता है । डीएसपी थापा ने बताया कि राजू कौशल के पास 9 लाख रुपये और अभिनव जायसवाल व आस्तिक त्रिपाठी के पास 1 लाख रुपये मिले हैं । लेकिन सरहद पर कड़ी चौकसी के बाद भी इन लोगों का इतनी बड़ी रकम लेकर नेपाल चला जाना सुरक्षा एजेंसियों की जांच प्रक्रिया पर एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है । जबकि नेपाल सरकार ने सौ रूपए का नोट छोड़ कर 200, 500 और 2000 के नोट नेपाल ले आने पर पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने