उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज
के अंतर्गत ग्राम पारसावेनी में लक्ष्य कोचिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन जिसमें जिसमें अध्यापक जनाब अफरोज अहमद जी ने कक्षा 1 से लेकर के कक्षा 8 तक का बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए अपने ही गांव में अपने ही गांव वासियों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए लक्ष्य कोचिंग सेंटर का उद्घाटन करवाया जिसमें गांव के सभी सम्मानित लोग उपस्थित हुए!
 जनाब अफरोज अहमद जी का कहना है कि हम बच्चों को उनके सफलता की ओर ले जाएंगे और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी करेंगे!

 जहां तक हो सकेगा हम सभी बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करेंगे और उनको बेहतरीन शिक्षा देंगे कमजोर बच्चों के लिए अलग से उनके शिक्षा का व्यवस्था करेंगे ताकि जो भी बच्चे कमजोर हो वह अच्छे से शिक्षा हासिल कर सके!
 इसके साथ साथ नया बैच प्रारंभ कर दिया है जो आज से लेकर के आने वाले कल तक के लिए चालू रहेगा!
 कुछ मुख्य विशेषताएं भी हैं!
 जैसे :- सप्ताहिक टेस्ट की व्यवस्था!
 मासिक टेस्ट की व्यवस्था!
 कमजोर छात्र छात्राओं के लिए स्पेशल व्यवस्था!

 हमारी कोशिश रहेगी सारे बच्चों को अच्छे से अच्छा शिक्षा दी जाए ताकि उनकी भविष्य समर सके!

 अफरोज अहमद मंडल प्रभारी गोरखपुर की खास रिपोर्ट,,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने