बदलापुर। निर्माणाधीन मंदिर में कूड़ा फेंके जाने से ग्रामीणों में आक्रोश


बदलापुर,जौनपुर। थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव की सीमा पर स्थित निर्माणाधीन मंदिर में दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा गंदगी व नाली का पानी बहाए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मन्दिर के पास हंगामा कर दिया। साथ ही बदलापुर पुलिस से लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा मंदिर के पिलर को गिरा दिया गया। उनके द्वारा  मंदिर में गंदगी फैलाने के साथ साथ-साथ नाली का पानी बहाया जाता है। जिससे हमारे आस्था के साथ खिलवाड़ किया रहा है। इस संबंध मे गांव निवासी महेंद्र यादव, राजनाथ यादव, रवि, जयनाथ यादव आदि ने बुधवार को प्रभारी निरीक्षक बदलापुर योगेंद्र सिंह को शिकायती पत्र देकर गावं मे निर्माणाधीन मंदिर में दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा गंदगी व नाली का पानी बहाए जाने को तत्काल रोक लगाने की मांग की। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने एसआइ हरिनारायण पटेल को फोर्स के साथ मौके पर जांच-पड़ताल के लिए भेजा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर ने बताया कि मामला दो पक्षों के बीच भूमि विवाद का है। मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने