उतरौला बलरामपुर - तहसील क्षेत्र में लाखों की आबादी के बोझ से दबा हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला में चिकित्सकों की कमी का दंश झेल रहा है।
अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, महिला चिकित्सक तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ की कमी के होने से जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अस्पताल में अल्ट्रा साउंड मशीन लगाने की मांग काफी अरसे से की जा रही है।मजबूरी में ही मरीजों को निजी पैथालाजी पर जाकर अपनी जांच करानी पड़ती है। अस्पताल में तीस बेड व बीस कोविड बेड से लैस है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला के अधीक्षक डॉक्टर चन्द्र प्रकाश सिंह, डाक्टर योगेंद्र कुमार यादव, डाक्टर संजय कुमार, डाक्टर विनय कुमार, डाक्टर यासिर खान व डॉक्टर सत्यम सहित छह चिकित्सकों की तैनाती है।अस्पताल में कुल ग्यारह नर्स संविदा पर ही काम कर रही हैं। लैब टेक्निशियन का कार्य तारिक, विमल, उमेश व शिवम देख रहे है ऐक्सरे टेक्नीशियन गयासुद्दीन देख रहे है। प्रतिदिन लगभग सैकड़ों पीड़ितों का एक्सरे जांच की जाती है।अस्पताल में फिनी टोयन टेबलेट, रेस्पेयरी डोन टेबलेट,व निकथा माइड इंजेक्श नअमीनो फाइलिंग इंजेक्शन तथा मेडा जोलाम इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं है।
सी एच सी के अधीक्षक डॉक्टर चन्द्र प्रकाश सिंह से पूछताछ करने पर बताया कि मौसम के बदलाव से मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है प्रतिदिन पांच सौ से छह सौ तक ओपीडी देखी जा रही है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know