बलरामपुर के विकास खण्ड हर्रैया सतघरवा अंतर्गत शिवपुरा बाजार से बरदौलिया बाजार मुख्य सड़क से करगौलिया गाँव को जोड़ने वाली सड़क के नाले पर बना पुल जुलाई 2024 की बाढ़ में बह गया था जिसके निर्माण के लिए पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट ने ग्रामीण जनता की ओर से पुल निर्माण की माँग किया था।
जिसे बलरामपुर जिला अधिकारी महोदय द्वारा अनुमोदित वित्तीय वर्ष 2025 - 2026 की लघु सेतु निर्माण की कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है जो क्रमांक 80 पर अंकित है  इसका निर्माण वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर निर्भर है यह जानकारी मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल की संदर्भ संख्या 40018225023017 पर अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बलरामपुर द्वारा दी गई। किन्तु अफसोस इस बात का है कि क्या अगले बारिश से पूर्व हो पाएगा इस पुल का निर्माण या नहीं, क्योंकि ग्रामीण अपने पैसे से मिट्टी पटवाकर बनाए हैं रास्ता, जो बाढ़ में बह जाएगा, और सरकार से पुल निर्माण की आस लगाए बैठी है जनता।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
             रिपोर्टर वी. संघर्ष
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने