बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में, मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवाद संबंधी पत्रावलियों पर बैठक आयोजित की गई।
परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में विचारार्थ प्रस्तुत मामलों में सक्रिय मध्यस्थता से पति-पत्नी एवं परिजनों के मध्य आपसी सुलह एवं समझौता कराकर 05 पारिवारिक विवादों का हुआ सफल निस्तारण किया गया। दोनों पक्षों ने आपसी मतभेद समाप्त करते हुए यह सहमति व्यक्त की कि अब वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रेमपूर्वक एक साथ जीवन यापन करेंगे। परामर्शदाताओं द्वारा दोनों पक्षों को यह सलाह दी गई कि वे अपने बड़ों का सम्मान करें एवं जीवन की नई शुरुआत परस्पर समझ और सहयोग से करें।
पारिवारिक विवाद निस्तारण में परामर्शदाता अरुण कुमार यादव देवतादीन दूबे, वंदना मिश्रा, तनवीर जहां व महिला थाना प्रभारी पूनम यादव तथा महिला कांo ज्योति का विशेष योगदान रहा।
निस्तारित पत्रावलियाँ में-
1. रुखसाना बनाम निजामुद्दीन थाना कोo उतरौला जनपद बलरामपुर
2. साजदा बनाम मौहम्मद उस्मान शाह थाना कोo जरवा जनपद बलरामपुर
3. निकहत बानो बनाम वारिस अली निवासी थाना रेहरा बाजार बलरामपुर
4. आरती बनाम मनोज थाना कोo देहात बलरामपुर
5. निशा परवीन बनाम आरिफ थाना कोo नगर बलरामपुर।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know