लखीमपुर खीरी । विकासखंड पसगवां में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात सफाई कर्मी की बीमारी के चलते मौत होने के बाद ब्लाक ईकाई के द्वारा मृतक की पत्नी को सहायता राशि सौपी गई। विकास खंड पसगवां में तैनात सफाई कर्मी सुशील कुमार गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे कुछ दिन पूर्व ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद पसगवां ब्लॉक में तैनात सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा मृतक सुशील की पत्नी को 25000 की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राधेश राठौर ने बताया कि हमारे कर्मचारी संगठन की ब्लॉक इकाई व सभी साथियों के द्वारा यह सहयोग राशि दी जा रही है। इस दौरान मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी मोहित कौशिक, एडीओ पंचायत सतीश कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राधेश राठौर, ब्लॉक मंत्री सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष सुग्रीव कुमार, संगठन मंत्री सुरेंद्र राठौर व रामपाल के साथ-साथ तमाम सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know