जलालपुर, अंबेडकर नगर। निर्वाचन आयोग के 'विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान' के तहत विभिन्न मतदान केंद्रों पर एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने विभिन्न बूथों का दौरा कर प्रक्रिया में सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और पारदर्शिता के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण एक अनिवार्य कदम है।

विभिन्न बूथों पर बैठक में डॉ. शिवपुजन वर्मा, मीसम रज़ा, केशव श्रीवास्तव, सुरेश गुप्ता, बेचन पांडे, नगर महामंत्री आनंद मिश्र, कृष्णगोपाल गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्र, शीतल सोनी, अभियान सहसंयोजक नृपेंद्र कुशवाहा, सोनू गौड़, नगर मंत्री सोनू गुप्ता, राकेश गुप्ता, ओन मोहम्मद कर्बलाई, विनय मिश्र, दुर्गेश गुप्ता, रमेश मौर्या, अजीत निषाद और शिवम आर्या सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

बूथ क्रमांक 221, 223 और 224 पर भाजपा के अभियान संयोजक विकास निषाद एवं पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने बूथ स्तरीय अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया। चर्चा में नए पंजीकरण, मौजूदा विवरणों में संशोधन और त्रुटि सुधार पर ध्यान केंद्रित रहा, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में दर्ज हो सके।

उपस्थित सभी नेताओं ने इस बात पर एकमत से सहमति व्यक्त की कि मतदाता सूची का नियमित, सटीक और समय पर सुधार लोकतंत्र की एक बुनियादी एवं महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने