कर्नलगंज की एसडीएम नेहा मिश्रा की तत्परता से समाधान—पीड़ित परिवार को मिला नया राशन कार्ड
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के पाण्डेयचौरा गांव में राशन कार्ड सूची से एक परिवार का नाम काटे जाने की शिकायत पर एसडीएम कर्नलगंज नेहा मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत संज्ञान लिया। निरीक्षण के दौरान सामने आए इस मामले को गंभीर मानते हुए उन्होंने आपूर्ति विभाग और कोटेदार को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन सदस्यों के आधार कार्ड उपलब्ध हैं, उनके नाम तत्काल प्रभाव से पुनः सूची में जोड़े जाएं। शिकायत सही पाए जाने के बाद प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई की और मात्र एक सप्ताह के भीतर पूरे परिवार का नाम फिर से सूची में जोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, विभाग ने नया राशन कार्ड तैयार कर परिजनों को सौंप भी दिया। समाधान मिलते ही परिवार ने राहत की सांस ली और एसडीएम की सक्रियता की सराहना की। ग्रामीणों ने भी एसडीएम नेहा मिश्रा की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी पहल से सही मायने में ज़रूरतमंदों को न्याय और राहत मिल रही है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने क्षेत्र की राशन वितरण व्यवस्था की गहन जांच की और निर्देश दिया कि किसी भी योग्य परिवार का नाम सूची से अनावश्यक रूप से न हटाया जाए। शिकायत मिलते ही तुरंत जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि "बीते 13 नवंबर को पाण्डेयचौरा गांव में निरीक्षण के दौरान शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर पूरा परिवार फिर से सूची में शामिल कर दिया गया और उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया गया, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें समय से मिलता रहे।” प्रशासन की इस तेज़ और संवेदनशील कार्यशैली ने ग्रामीणों में विश्वास को और मजबूत किया है।


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know