बलरामपुर- जनपद के एम.एल.के. कॉलेज परिसर में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट का आज भव्य समापन हुआ। समापन अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को विजयी धनराशि एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय सहभागिता करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रशासन, खेल आयोजक समिति, प्रशिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में सभी की सराहनीय भूमिका रही।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने