जलालपुर, अम्बेडकर नगर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिले के विभिन्न बूथ क्षेत्रों में गरिमामय श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों ने एक ओर जहां अटल जी के विचार एवं काव्य को याद किया, वहीं दूसरी ओर 'सर्वोदय' और 'राष्ट्र प्रथम' के उनके सिद्धांतों को पुनः आत्मसात करने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

कार्यक्रमों के दौरान अटल जी के ऐतिहासिक भाषणों एवं प्रेरणादायी कविताओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। कार्यकर्ताओं ने उनकी समावेशी राजनीति और राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना को अपने कार्यों में उतारने का वादा किया।
नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने इन आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "अटल जी का विचारधारात्मक नेतृत्व आज भी हम सबके लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है। उन्होंने जो मार्गदर्शन दिया, उसी पथ पर चलकर पार्टी देशसेवा के प्रति समर्पित है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन बूथ-स्तरीय आयोजनों का एक मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को अटल जी के राष्ट्रवादी दृष्टिकोण और मूल्यपरक सिद्धांतों से सीधे जोड़ना है।
विभिन्न बूथ क्रमांकों पर आयोजित इन कार्यक्रमों का सफल संयोजन विकास निषाद ने किया। इन बूथ-स्तरीय कार्यक्रमों में पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, बेचन पांडे, मानिक चंद सोनी, नगर मंत्री नृपेंद्र कुशवाहा, शिवम आर्या, सोनू गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, बबलू त्रिपाठी, शीतल सोनी, दिलीप यादव, आशाराम मौर्या, दीपंद जायसवाल सहित स्थानीय पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर नेतृत्व प्रदान किया।यादव चौराहा पर आयोजित विशेष सभा में वरिष्ठ नेता सोनू गौड़ तथा दुर्गेश अग्रहरि ने शिरकत कर आयोजन को गति प्रदान की. वरिष्ठ नेता डॉ. योगेश उपाध्याय, आदित्य गोयल, सिद्धू निषाद, आदित्य मिश्र तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नेताओं एवं उत्साही कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाकर अटल जी के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने