उतरौला बलरामपुर - मगलवार को जिला कारागार बलरामपुर में मुख्य विकासअधिकारी हिमांशु गुप्ता ने जेल अधीक्षक विजय कुमार शुक्ला एवं जेलर शैलेश कुमार सिंह सोनकर के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में ‘हैप्पी टू हेल्प के फाउंडे शन’ एवं ‘इनरव्हील क्लब’ एवं संयुक्त के तत्वावधान में बंदी सहायता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। इस कड़ाके की ठंड को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला कारागार में निरु द्ध निर्धन एवं असहाय बन्दियों को मुख्य विका स अधिकारी हिमांशु गुप्ता,जेल के अधीक्षक विजय कुमार शुक्ला एवं जेलर शैलेश कुमार सिंह सोनकर के द्वारा गर्म स्वेटर वितरित किए गए, जिससे बन्दियों को शीत लहर से राहत मिल सके।इस कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब की प्रमुख श्रीमती शशि गुलाटी एवं हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन के सदस्य एवं अध्यक्ष शह जाद अहमद ने सभी बन्दियों के कल्याण हेतु निरन्तर सहयोग एवं सेवा भाव के साथ कार्य करते रहने का संकल्प को दोहराया। वहीं जेल के अधीक्षक विजय कुमार शुक्ला ने दोनों संस्थाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे जेल सुधार एवं सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रेरणा दायक कदम बताया गया है। इस अव सर पर उपकारपाल, राम प्रवेश,अभय कुमार यादव, श्रीमती शारदा देवी, मुख्य चीफ काम ता प्रसाद भार्गव,कनिष्ठ सहायक मोहम्मदअर्शी जेल वार्डर प्रणव राय, धीरेन्द्र प्रताप वर्मा,मनो ज प्रजापति के अलावा समस्त कारागार प्रशास न की सक्रिय सहभागि ता रही। सभी केसंयुक्ता प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, जो प्रशासनिक संवेदनशीलता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व उत्कृष्ट का एक उदाहर ण प्रतीत होता है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know