बांसडीह में मंगलवार को स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की स्मृति में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौड़ में कुल 401 धावकों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने बांसडीह से बलिया तक अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की स्मृति में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी ने सुबह 8 बजे बांसडीह के विद्या भवन, नारायणपुर से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन बलिया के बीर लोरिक स्टेडियम में समाप्त हुई।
दौड़ के संरक्षक राम गोविंद चौधरी ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित किया। चौधरी ने बताया कि यह मैराथन नेताजी जैसे विश्वविख्यात समाजवादी चिंतक को समर्पित थी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लखनऊ से आयोजन समिति को बधाई दी।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी के नाम पर आयोजित यह दौड़ देश और दुनिया में पहचान बनाएगी। उन्होंने आयोजक मंडल को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज के युवा ही कल के भारत की दिशा तय करेंगे।
इन राज्यों से लोगों ने लिया हिस्सा
इस हाफ मैराथन में बलिया, गाजीपुर, मऊ सहित विभिन्न जिलों और प्रदेशों से धावक पहुंचे थे। दौड़ मार्ग पर धावकों के लिए पानी, फल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय लोगों ने भी जगह-जगह तालियां बजाकर धावकों का उत्साह बढ़ाया।
प्रथम पुरस्कार- रवि, हरियाणा
द्वितीय पुरस्कार-प्रिंसराज यादव, अन्बडेकर नगर
तृतीय पुरस्कार-अक्षय कुमार, मुजफ्फरनगर
चतुर्थ पुरस्कार-फारुख गैारी, मुजफ्फरसार
पंचम पुरस्कार- हरीश, हरियाणा
छठा पुरस्कार- हरिखाना मुहम्मद अली, बरेली
मैराथन के विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार निर्धारित किए गए थे। प्रथम पुरस्कार 2,11,000, द्वितीय पुरस्कार 1,00,000, तृतीय पुरस्कार 50,000, चतुर्थ पुरस्कार 25,000, पंचम पुरस्कार 11,000 और षष्ठम पुरस्कार 7,500 था।
कार्यक्रम में द्विजेंद्र मिश्र, यशपाल सिंह, पुनीता सिंह सोनी सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। दौड़ के सफल आयोजन में धनंजय सिंह बिसेन, अटल पांडेय, प्रदीप यादव और उनकी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। सुरक्षा, चिकित्सा और यातायात व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, सौरभ कुमार सहित पुलिस बल प्रत्येक जगह तैनात रहा।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know