शिया पी.जी. कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल एवं पुनर्वास तथा वैश्विक अनिवार्यता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

 

लखनऊ, 26 सितंबर 2025 शिया पी.जी. कॉलेजलखनऊ स्थित मानसिक स्वास्थ्य एवं पुनर्वास संस्थान (आईएमएचआरसी) ने आज मानसिक स्वास्थ्य देखभाल एवं पुनर्वास तथा वैश्विक अनिवार्यता पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन 26 से 28 सितंबर 2025 तक चलेगा। यह आयोजन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञोंशिक्षाविदों और नीति निर्माताओं को समकालीन मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों पर चर्चा करने और देखभाल एवं पुनर्वास के लिए वैश्विक साक्ष्य-आधारित प्रथाओं का पता लगाने के लिए एक साथ लाता है।

 

सम्मेलन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप निदेशक श्री राजेश मिश्रा ने कियाजो मुख्य अतिथि थे। अपने संबोधन मेंश्री मिश्रा ने समावेशीसुलभ और स्थायी मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता पर बल दिया। बलरामपुर अस्पताल की वरिष्ठ मनोचिकित्सक और लखनऊ जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. आभा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और प्रभावी पुनर्वास के लिए समुदाय-आधारित दृष्टिकोणों को नैदानिक ढाँचों के साथ एकीकृत करने के महत्व पर प्रकाश डाला।

 

प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं में यूके के नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रिचर्ड रोज़ शामिल थेजिन्होंने "बहिष्कार से समावेशन तक: नीति का व्यवहार में अनुवाद" विषय पर व्याख्यान दियाऔर अमेरिका के मर्सर विश्वविद्यालय की डॉ. तारा ओवरेत ने "मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए अभिघातजन्य विकास और अंतर्राष्ट्रीय नीति ढाँचे" पर चर्चा की। उनके सत्र वैश्विक साक्ष्यों को कार्यान्वयन योग्य नीतियों में बदलने और मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर रहे व्यक्तियों में लचीलापन और सुधार को बढ़ावा देने पर केंद्रित थे।

तीन दिनों के दौरानप्रतिभागी विविध सामाजिक-आर्थिक संदर्भों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए साक्ष्य-आधारित प्रथाओंवैश्विक नीति ढाँचों और नवीन पुनर्वास मॉडलों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य सहयोग को बढ़ावा देना और ऐसी रणनीतियाँ विकसित करना है जो मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों से प्रभावित व्यक्तियों के लिए सम्मानसमावेशन और सशक्तिकरण सुनिश्चित करें।

Guests: Dr Nandini Sharma, Dr Garima Singh, Dr Kashif Hasan, Dr Kishna Dutt.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने