उतरौला बलरामपुर - भीषण उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान हैं वहीं पर बिजली भी दगा दे गई है। उतरौला नगर में बुधवार को सुब ह पांच बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रही। जिस के चलते लोगों का हाल बेहाल रहा। बिजली के न होने से नगर पालिका परिषद के द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगवाए गए वाटर कूलर का पानी ठंडा नहीं हुआ। इस प्रचण्ड गर्मी में यात्रियों को प्यास की शिद्दत में ठंडा पानी नसीब नहीं हुआ है लोग पानी के लिए इधर उधर भटकते दिखाई पड़े। यही हाल पेय पदार्थों के दुकान दारों का रहा, बिजली के न रहने से पानी सहित थम्सप, कोका कोला, स्प्राइट मारेण्डा आदि के पेय पदार्थ ठंडा न होने से बिक्री पर असर पड़ा है। आलम यह रहा, कि उमस भरी गर्मी में लोग पसीने से तर-बतर रहे। बिजली के न होने का एहसास कार्यालय में बैठे अधि कारियों व वकीलों को हुआ है। लोग बिजली को कोसते हुए रूमाल से पसीना सुखाने पर मजबूर रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know