मथुरा। थाना क्षेत्र के गांव राजागढी में विद्युत बिल बकाया वसूल करने गई विद्युत टीम के साथ गाली गलौच, अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने विद्युत कर्मियों से अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में वाधा उत्पन्न करना। साथ ही विद्युत कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में अवर अभियंता, उपकेंद्र धानौता ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव धानौता उपकेंद्र के अवर अभियंता रोहित वर्मा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार को उच्चाधिकारियों के आदेश पर विद्युत बकाया वसूली एवं संयोजन विच्छेदन के लिए एक विद्युत टीम गांव राजागढी गयी थी। विद्युत उपभोक्ता चेतन व पुष्पेंद्र पुत्रगण सोनी से बकाया जमा करने के लिए कहा गया तो उपभोक्ताओं ने विद्युत कर्मियों के सरकारी काम में वाधा डालते हुए गाली गलौच एवं अभद्रता करना शुरू कर दी। बिल वसूली के लिए पुनः आने में जान से मारने की धमकी दी। धानौता उपकेंद्र के अवर अभियंता रोहित वर्मा ने चेतन, पुष्पेंद्र को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
राजागढी में विद्युत टीम का हुआ विरोधबकाया वसूली के लिए गई थी टीम
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know