जौनपुर। चार एसडीएम का बदला कार्यक्षेत्र, जानें किसे कहां मिली नयी तैनाती
जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर रविन्द्र कुमार माँदड़ ने जनपद के तहसील की न्यायिक व्यवस्था को चुस्त और दुरूस्त करने तथा आम जनमानस को त्वरित न्याय देने के लिए जनपद की चार तहसीलो के उप जिलाधिकारियों का तबादला करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
स्थानांतरण के इस क्रम में पवन कुमार सिंह को एसडीएम न्यायिक केराकत से एसडीएम सदर, एसडीएम अतिरिक्त सुनील कुमार भारती को एसडीएम केराकत, एसडीएम अतिरिक्त अंकित कुमार को एसडीएम बदलापुर और एसडीएम बदलापुर अर्चना ओझा को एसडीएम अतिरिक्त मुख्यालय पर नियुक्त किया गया है। सभी नव नियुक्त उप जिलाधिकारियों ने डीएम के आदेश पर अपने नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know