तेज रफ्तार कार ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर हालत नाजुक 


तेज रफ्तार का कहर हैदरगढ़ मे मोटरसाइकिल चालक पर भारी पड़ गया। नशे में धुत चार पहिया वाहन चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी कुछ दूर जाकर गाड़ी बंद हो गई चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

दिनांक- 13/2 / 2024 समय रात्रि 11.30 बजे ग्रामान्चल महाविद्यालय स्कूल के आगे गाड़ी संO UP-44BJ5222 गाड़ी टाइबर रंग सफेद द्वारा नशे में धुत ड्राइवर द्वारा अनियंत्रित गति से दुल्लामऊ पोस्ट मीरमऊ अयोध्या निवासी सतेंद्र कुमार की गाड़ी स्पेलेण्डर प्लस 

UP42BJ9161 में टक्कर मार दी जिससे सतेंद्र कुमार की मोटरसाइकिल पर सवार उसकी पत्नी साध्वी दीक्षित उम्र तीस वर्ष व पुत्र सूर्यांस दीक्षित उम्र सात साल को गंभीर चोटे आई है टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चा व पत्नी गंभीर रुप से 20 मीटर दूर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए सिर में चोट आने की वजह से घायल मौके पर ही बेहोश हो गए स्प्लेंडर गाड़ी चालक सत्येन्द्र को भी चोटे आई साथी द्वारा हेल्प लाइन नंबर 108 पर सूचना देने के बाद पहुँची एम्बूलेंस से घायलों को हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 

प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर होने के कारण पत्नी व बच्चे को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया तत्पश्चात घायलों की हालत में सुधार न होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया लेकिन घायलों की स्थिति मे कोई सुधार नहीं दिखा तो एम्स रायबरेली भेजा गया जहाँ दोनो बच्चे व पत्नी की स्थिति नाजुक बनी है 

घटना की जानकारी हैदरगढ़ पुलिस को दी गई जिसमे गाड़ी संO UP44BJ5222 के चालक के खिलाफ थाना हैदरगढ़ पुलिस सी आर पी सी की धारा 279,337,338 के तहत अभियोग पंजीकृत कर गाड़ी चालक की तलाश कर रही है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने