सादुल्लाह नगर बलरामपुर
सादुल्लाह नगर‌‌‌ में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सपा महिला मोर्चा  जिलाध्यक्ष डाक्टर हिना कौसर ने जच्चा बच्चा केंद्र एवं निजी चिकित्सालय खोलकर उसका उद्घाटन करने के लिए मुख्य अतिथि सपा के पूर्व उतरौला विधान सभा के प्रत्याशी डाक्टर परवेज उमर खां ने उद्घाटन के समय कहा कि ग्रामीण अंचलों में अस्पताल खोलना एक पुनीत कार्य है। यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल मरीजों को जीवनदान देने का काम करता हैं। इनका उद्देश्य समाज की भलाई के लिए काम करना होंगा। इसे व्यवसाय के रूप में ही न  जाना जाए।
इस मौके पर जनवादी पार्टी जिलाध्यक्ष मानसिंह चौहान,शब्बू रजा,सईद अहमद,सरफराज हसन,अकबर हसन, शबीहुल हसन,जगदीश शुक्ला, प्रमोद पांडेय, अरविंद कुमार, श्याम सुंदर,फरजानुल्लाह रहमानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने