संजय वत्सल सम्मानित ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड से फिल्म ''आग और सुहाग'' के लिए
मुंबई 27 फरवरी । कई साला से फिल्म निर्देशन के लिए मेहनत कर रहे उत्तर प्रदेश निवासी भोजपुरी फिल्म निर्देशक संजय वत्सल को कल मुंबई में फिल्म ''आग और सुहाग'' के लिए भोजपुरी गायिका प्रियंका सिंह और संगीतकार रजनीश मिश्रा के हाथो बेस्ट डेब्यू फिल्म निर्देशक के लिए ''ग्रीन सिनेमा अवार्ड'' से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संजय वत्सल ने बताया की मै ग्रीन सिनेमा अवार्ड के आयोजक को धन्यवाद करता हु इस अवॉर्ड को मुझे देने के लिए साथ ही साथ मै अपनी फिल्म ''आग और सुहाग'' के निर्माता राकेश चंद्रा और अभिनेता रवि यादव को तहे दिल से धन्यवाद इतना अच्छी मूवी बनाने में मेरी मदद करने के लिए। फिल्म ''आग और सुहाग'' के सभी यूनिट के लोगो ने मेरा भरपूर सहयोग किया सभी ने मुझे बहुत प्यार और दुलार से आज यहाँ तक पहुंचा उसके लिए सभी लोगों को धन्यवाद करता हूं।
इस औसर पर प्रदीप पांडेय चिंटू ,राजकुमार पांडे, रिंकू घोष ,महामंडलेश्वर हिमांगी जी, अवधेश मिश्रा ,प्रदीप शर्मा, प्रियंका सिंह, आर्यन बाबू ,संजना सिल्क,सुरेश गुरु ओझा, स्मिता दुबे उपस्थित थे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know