औरैया // 100 शैया जिला अस्पताल चिचौली में क्रिटिकल केयर सेंटर के लिए शासन से हरी झंडी मिल गई है 10 दिनों के अंदर भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करते हुए 30 लाख रुपये का प्रस्ताव भी शासन को भेजा दिया गया है जिला अस्पताल चिचौली से अभी तक गंभीर मरीजों को उपचार के लिए सैफई या कानपुर न रेफर किया जाता था लेकिन अब क्रिटिकल केयर सेंटर बनने से स्थानीय स्तर पर उपचार मिल सकेगा मामले में जिला प्रशासन की ओर से दिसंबर माह में ही पैमाइश व जमीन का चिह्नांकन करते हुए तीन हजार वर्ग मीटर जगह की खरीद का प्रस्ताव शासन को भेजा है, इसके बाद जिला प्रशासन ने जिला से सटे धमसेनी गांव की तीन हजार वर्ग मीटर जमीन चिह्नित की चार रकबों में बटी इस जमीन की खरीद को लेकर 30 लाख रुपये आंकी गई है। जिसे लेकर शासन को एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है,जमीन चिह्नित कर ली गई है, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह का कहना है कि शासन को फिलहाल 30 लाख रुपये से जमीन खरीद का प्रस्ताव भेज दिया गया है जिला अस्पताल से क्रिटिकल केयर सेंटर सटा होने से मरीजों को सहूलियत मिलेगी।
औरैया :- क्रिटिकल केयर सेंटर के निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know