जौनपुर। पशुओं का स्वस्थ रहना राष्ट्र की प्रगति के लिए अति आवश्यक: डॉ उमेश चन्द्र तिवारी

सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के पलिया गांव में राजकीय रविवार को पशु चिकित्सालय अढ़नपुर पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डा आलोक सिंह पालीवाल के नेतृत्व पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला और गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

इस दौरान छोटे बड़े कुल 948 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण तथा निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। मेले में बतौर मुख्य अतिथि पधारे प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चन्द्र तिवारी ने राष्ट्र की प्रगति के लिए पशुओं का स्वस्थ रहना अति आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश में पशुपालन एक महत्वपूर्ण व्यवसाय है, जो देश और व्यक्ति की उन्नति में प्रमुख भूमिका निभाता है। इसी दिशा में सरकार भी कटिबद्ध है ताकि उन्नतिशील किस्म के पशुओं के रखरखाव के द्वारा पशुपालक अपने साथ साथ राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सके। इसके पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटने के साथ ही गोपूजन कर उक्त मेले का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात डा आलोक सिंह पालीवाल द्वारा सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच साझा करते हुए पशुओं में होने वाली बीमारियों और रोकथाम के उपायों, पशु प्रबन्धन, टीकाकरण तथा कृत्रिम गर्भाधान आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान 520भेड़-बकरियों समेत कुल 948 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और निःशुल्क दवा वितरण के साथ ही टीकाकरण का कार्य किया गया। इस दौरान फार्माशिस्ट अरविंद कुमार, विवेक सिंह, श्रीपाल यादव, कृष्णा प्रजापति समेत ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने