जौनपुर। कड़ी मेहनत से कहीं भी शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है : अखिलेश्वर शुक्ला
जौनपुर। राजा श्री कृष्णा इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान। प्रतिभा किसी कृपा की मोहताज नहीं होती यदि छात्र छात्राओं में प्रतिभा लगन है तो कड़ी मेहनत से कहीं भी शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है। उपरोक्त बातें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर(डॉ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं। अवसर था राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चयनित छात्राओं एवं जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के प्रतिभागियों का सम्मान एवं एनसीसी कैडेट्स का रैंक अलंकरण समारोह का। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ0 सत्यराम प्रजापति, उप प्रबंधक जियाराम यादव और प्रधानाचार्य डॉ0 संजय चौबे ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 विश्वनाथ यादव ने किया। दिव्यांग खेलकूद जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये कोमल बिंद, शीतल गौतम, अंजली मोर्य, दीक्षा मौर्य, अदिति यादव, संजली मौर्य को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। साथ ही जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में अपने मॉडल से निर्णायक मंडल का ध्यान आकर्षण किया। प्रतिभागी छात्राओं में मानसी प्रजापति, आयशा खान, नैंसी बिंद, मायशा खान, अर्चना बिंद, खुशबू मौर्य, भूमि यादव को विद्यालय परिवार द्वारा प्रोत्साहित किया गया। एनसीसी के संघीय अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रदूषण यादव ने एनसीसी कैडेट्स को लाइनअप कराया। सूबेदार राजेश कैडेटों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। चयनित कैडेटों ज्योति मौर्य स्नेहा गुप्ता, हर्ष यादव, सक्षम श्रीवास्तव आदि को प्रैंक अलंकरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अंजनी श्रीवास्तव, डॉक्टर अशोक कुमार मिश्र, अशोक तिवारी, डॉक्टर रमेश संथलाल, नागेंद्र प्रसाद, राघवेंद्र सिंह, राजमणि यादव, रंजना चौरसिया, पूजा सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सुभाष मिश्रा, अखिलेश मौर्या, श्रवण तिवारी, श्रवण पांडे, राजकुमार सिंह एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम भव्यता एवं दिव्यता के साथ कुशल संपन्न हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know