बलरामपुर ///हिंदी संवाद न्यूज़ भारत // विगत 25 दिसंबर 2023 को विज्ञान भवन नई दिल्ली मे देश के महान शिक्षाविद महामना पंडित मालवीय मिशन द्वारा आयोजिय पण्डित मदनमोहन मालवीय जी पर लिखित पुस्तक सम्पूर्ण वाङ्गमय (complete works) {प्रथम श्रृंखला: खण्ड 1 से 11} का लोकार्पण समारोह पीएम मोदी की उपस्थिति मे आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा उन सभी राजपरिवारों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिन्होंने या जिनके पूर्वजो द्वारा मालवीय जी द्वारा शुरू किये गए विश्व के बड़े ज्ञान के मंदिर व भारत की धरोहर बीएचयू के निर्माण के पुनीत कार्यों मे महामना जी का समय समय पर सहयोग किया था।
 बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को स्थापित करने में सहयोग देने वालों की सूची मे उत्तर प्रदेश के प्रसिद्द बलरामपुर राजघराने का विशेष योगदान रहा है।
बताते चलें की इस  ऐतिहासिक विश्व विद्यालय के बाहर निर्मित चहर दीवारी और मुख्य द्वार के निर्माण का योगदान बलरामपुर के तत्कालीन महाराज पाटेश्वरी प्रसाद सिँह द्वारा कराया गया था।
सन 1905 ई. में बलरामपुर स्टेट के महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह जी ने बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के निर्माण सहयोग के रूप मे सवा लाख रुपये का दान दिया था ।
यही नहीं पुनः 1940 ई. में महाराजा सर पटेश्वरी प्रसाद सिंह जी ने 14 किलोमीटर की परिसर चहर दीवारी और मुख्य गोपद द्वार के निर्माण के साथ दस लाख रुपये दान दिए थे । 
राजवाडो द्वारा देश को बेहतरीन शैक्षणिक संस्थान के निर्माण मे सहयोग हेतु एक कार्यक्रम मे उनके वंशजों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, अनुराग ठाकुर, राम बहादुर राय सहित देश भर के तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।

उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने