औरैया // रोडवेज डिपो में अनुबंध पर ड्यूटी करने वाले 60 चालक और 48 परिचालकों को एआरएम ने नोटिस जारी किया है अनुबंध का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद दोबारा से अनुबंध की प्रक्रिया न करने को लेकर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है प्रक्रिया पूरी न करने की दिशा में जल्द ही इन लोगों की सूची को डिपो के क्षेत्रीय कार्यालय भेजा जाएगा,मंगलवार को जारी हुए इन नोटिसों में बड़ी लापरवाही सामने आई डिपो में कई कर्मचारियों ने 10 से 11 महीने अनुबंध के पूरे हो जाने के बाद भी दोबारा से प्रक्रिया का पालन नहीं किया है, जबकि इन चालकों का प्रत्येक 11 माह में अनुबंध होता है अनुबंध पूरा हो जाने के बाद ड्यूटी करना निगम के मानकों में अवैध माना जाता है,वर्ष 2023 की समाप्ती के साथ ही इन चालक परिचालकों की वैधता समाप्त होने जा रही है सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अपर्णा मीनाक्षी ने बताया कि 60 चालक व 48 परिचालकों को नोटिस जारी किया गया है तीन दिन का अल्टीमेटम देकर अनुबंध की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है लंबित पड़े नोटिसों का निपटारा कराते हुए इन्हें पूरा करने के लिए कहा गया है,समय सीमा पूरी हो जाने के बाद बचे कर्मियों की सूची क्षेत्रीय कार्यालय को भेजी जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने