जौनपुर। दो तस्करों को 51 किलो गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरामऊ, जौनपुर। थाना क्षेत्र के सिरकिना पुरानी पुलिया के पास से बाइक सवार दो तस्करों को 51 किलो गांजे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने सिरकिना गांव के पुरानी पुलिया के पास चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने एक बाइक सवार को रोककर तलाशी लिया तो पुलिस को बाइक सवार के पास मौजूद बोरे के अंदर गांजा मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। 
थानाध्यक्ष सिंगरामऊ तरुन श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम विनोद कुमार यादव पुत्र अर्जुन सिंह यादव निवासी ग्राम सिंघावल थाना सिंगरामऊ और आजाद सिंह पुत्र स्व. अरविंद सिंह निवासी ग्राम संगुलपुर थाना जफराबाद बताया है। दोनों आरोपितों की तलाशी लेने पर 51 किलो 300 ग्राम गांजा, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, तीन मोबाइल फोन सहित 1500 रुपये नकद बरामद किया गया। मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक धुरेन्धर प्रसाद मय हमराह कांस्टेबल अरविन्द कुमार मिश्रा, कुलदीप गोस्वामी, नौशाद हुसैन, सौरभ सिंह, राहुल रजक, सतीश कसौधन, चन्दन यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने