जौनपुर। 18 दिसंबर को ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
खुटहन, जौनपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग द्वारा विकास खण्ड स्थित शेखूपुर सुतौली गॉव में निर्मित खेल के मैदान में 18 दिसम्बर को खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए युवा कल्याण अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि उक्त क्रीडा प्रतियोगिता ब्लाक स्तरीय सीनियर एवं जूनियर खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गयी है ,जिसमें गांव स्तर के खिलाड़ी लम्बी कूद,दौड़,,कबड्डी आदि खेलों में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में विजयी टीम/खिलाडियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know