जनपद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के 138 वे स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के सभी ब्लाकों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके क्रम में पचपेड़वा नगर में पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर इश्तियाक अहमद खान के नेतृत्व में पार्टी की स्थापना दिवस पर झंडा रोहण कर मिठाइयां बांटी गई उक्त अवसर पर डॉक्टर इश्तियाक अहमद ने पार्टी का इतिहास और देश के आजादी में कांग्रेस के योगदान पर चर्चा करते हुए बताया  कांग्रेस के बदौलत आज देश पूरी तरीके से आजाद है लेकिन आजादी के इतने वर्षों बाद आज हमारा देश एक विषम परिस्थिति में गुजर रहा है जिसके लिए एक बार फिर से देश के आजादी के तरह हम सबको इस सरकार के खिलाफ एकजुट होकर निकालना पड़ेगा अन्यथा देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में हम कमजोर पड़ जाएंगे इसलिए वर्तमान में यह हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है उक्त अवसर पर राम बहादुर दुबे आसिफ खान राजेश ओझा केदारनाथ पांडे सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे
इसी क्रम में उतरौला नगर में भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया यहां पर भी पार्टी के नेता डॉक्टर खलीलुल्लाह के नेतृत्व में पार्टी जनों ने इकट्ठा होकर राष्ट्रध्वज फहराने के बाद कांग्रेस की स्थापना दिवस पर मिठाइयां बाती तथा देश के इतिहास में कांग्रेस पार्टी के योगदान को बताया डॉक्टर खलीलुल्लाह ने कहा की जिस समय हमारा देश आजाद हुआ था हम बहुत ही कमजोर स्थिति में थे यहां तक कि हमारे पास खाने पहनने के लिए भी मुश्किलें थी लेकिन आजादी के कुछ वर्षों बाद ही देश कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में देश प्रगति की राह पर चल पड़ा और देखते देखते दुनिया के चंद बड़े देशों के श्रेणी में खड़ा हो गया और आज पूरा देश पूरी तरीके से हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर है उक्त अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भीष्म सिंह डॉ राकेश त्रिपाठी धर्मेंद्र मिश्र आमिर खान शूजाउद्दीन सहित काफी संख्या में लोग इकट्ठा थे। 

  हिंदी संवाद न्यूज़ से
  वी. संघर्ष की रिपोर्ट
   बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने