बदायूं| बदायूं के विकास क्षेत्र म्याऊं के प्राथमिक विद्यालय आसफपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती की अध्यक्षता में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ की गई|
कार्यक्रम में बी एस ए ने निपुण छात्रों एवं उनके अभिभावकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह एवम शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्रों को एवं उनके अभिभावकों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया | कार्यक्रम में बीएसए ने कहा निपुण भारत अभियान को सफल बनाना है और अशिक्षा को पोलियो की तरह भगाना है|
इसके बाद एआरपी नरेश कुमार अग्रवाल ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए शासन की नीतियों, निपुण भारत मिशन ,डीबीटी के 1200 रुपए के बारे में विस्तार से लोगों को बतायाऔर नियमित रूप से छात्रों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया|
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक कमलेश द्वारा किया गया|इस दौरान ए आर पी वीरपाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know