जौनपुर। संगत जी मंदिर में राष्ट्रीय वैश्य समाज की बैठक संपन्न
शाहगंज,जौनपुर। समाज को संगठित करने हेतु श्रवण कुमार के नेतृत्व में बैठक की गई, जिसमें सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
अनिल कुमार ने कहा हमारी मजबूती तभी होगी ,जब हम संगठित होंगे/ इसी बात को बढ़ाते हुए अरविंद गुप्ता ने कहा सर्वप्रथम हमें संगठन बनाना होगा और सदस्यों को जोड़ना होगा तभी संगठन मजबूत होगा।श्रीष कुमार और ईशान राम ने सदस्यों की संख्या बढ़ाने हेतु लोगों से व्यक्तिगत मिलकर जानकारी देने संबंधित बात रखी। जिसे लोगों ने तालियों के साथ इस बात को समर्थन दिया। अजय एवं नारायण ने लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करने के लिए 4 - 4 सदस्य 2 टीम गठित करने वाली बात रखी, लोगों को यह सुझाव बहुत अच्छा लगा। सभा की अध्यक्षता छेदी लाल वर्मा ने किया तथा संचालन सत्येंद्र गुप्ता ने किया। बैठक में बलराम, अमित, राममिलन, विक्की, घनश्याम,राम जी, विशाल, विजय, अनिल, शैलेश नाग ,ओम प्रकाश, दीपक गुप्ता, कैलाश विजय गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know