उतरौला(बलरामपुर)
उतरौला तहसील के ग्राम रथईडीह गिद्धौर निवासी ने जिलाधिकारी से शिकायत किया है कि उनके आवास के सामने पड़ी नवीन परती की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर कूड़ा कचरा डंप कर घूर बना रहे हैं। 
जिससे पीड़ित को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घर के सामने घूर से कूड़ा कचरा उड़कर पीड़ित के घर में जाता रहता है और संक्रामक बीमारियों की फैलने की आशंका भी बनी रहती है। इसी नवीन परती से होकर पीड़ित अपने घर से मुख्य मार्ग के लिए आवागमन करता है। पीड़ित द्वारा घर के सामने कूड़ा कचरा इकट्ठा करने वाले व्यक्तियों को मनाही करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। इसी मामले को लेकर पिछले वर्ष दबंगों ने पीड़ित को मारा पीटा भी था। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने थाना श्रीदत्तगंज में की थी। पुलिस द्वारा भी कोई मदद नहीं मिला। मामला जस का तस बना हुआ है।
 समस्या के समाधान के लिए पीड़ित ने समाधान दिवस, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार को भी कई बार प्रार्थना पत्र दे चुका है लेकिन यहां से भी कोई समाधान नहीं हो सका।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने