आगरा। 17 से 31जुलाई तक योगी सरकार सुरक्षा पखबाड़ा चलाएगी। जिसके तहत उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ भी सडक सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। इसके लिए सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने का फैसला लिया गया है। इस कवायद का मकसद सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।
इस सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमेन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना में 5.5 प्रतिशत व दुर्घटना के मृतकों की संख्या में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सड़क दुर्घटना में दोपहिया वाहन चालकों की मृत्यु अधिक हुई है। यह स्थिति काफी चिंताजनक है। इस पर योगी सरकार का विशेष ध्यान है कि मार्ग दुर्घटनाओं में कमी आए और लोग जागरूक हों। इसी क्रम में यह अभियान शुरू किया जा रहा है। मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए योगी सरकार ने अब सख्त रवैया भी अपनाया है।17 से 31जुलाई तक योगी सरकार सुरक्षा पखबाड़ा चलाएगी। जिसके तहत उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ भी सडक सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। इसका उद्देश्य मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाना व आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। वहीं पखवाड़े के तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। पखवाड़े के अंतर्गत 15 दिन की कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उद्घाटन समारोह में सांसद, विधायक आदि जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही संबंधित विभागों के अफसरों को भी सम्मिलित किया जाएगा। परिवहन से जुड़े बस, ट्रक, ऑटो यूनियन, एनजीओ के पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा और उनसे भी राय ली जाएगी। वहीं स्कूलों में भी प्रार्थना के उपरांत छात्रों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए नियमों के पालन की शपथ दिलाई जाएगी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सड़क सुरक्षा का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।स्कूलों में रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता के जरिए जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know